Gaon Connection Logo

गाँव-गाँव बिजली पहुंचाने में जुटे ऊर्जा मंत्री की प्रेस क्रान्फ्रेंस में ही बिजली गुल

India

नई दिल्ली। देश के ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल हिंदुस्तान के कोने-कोने में बिजली पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन विडंबना देखिए नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस में पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। इस दौरान करीब आधे घंटे में 3 बार बिजली गुल हुई। 

पीयूष गोयल के कार्यक्रम में तीन बार पूरा अंधेरा होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लेकिन केंद्रीय मंत्री इस दौरान मुस्कुराते रहे। यही नहीं इसे सकारात्मक ढंग से लेते हुए उन्होंने कहा कि लगता है अभी और काम करना बाकी है। हालांकि, उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में ये भी कहा कि मेरी पत्नी कहती हैं कि आपकी प्रेस कांन्फ्रेंस में हमेशा बिजली जाती है। अब देखना होगा कि ये वाकई में जाती है या कोई गड़बड़ी है।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...