Gaon Connection Logo

गाय और गंगा के नाम पर बेवकूफ बना रही है भाजपा: आजम

India

झांसी (भाषा)। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गाय और गंगा के नाम पर देश को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी को सिर्फ हंगामा करने से मतलब है।

खां ने कल यहां बुंदेलखण्ड के लिये शुरु की गयी 73 विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद शाम को एक इफ्तार कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी बादशाह की तरह काम कर रहे हैं। वह स्मार्ट सिटी बना रहे हैं, जबकि जरुरत गाँवों को स्मार्ट बनाने की है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की है और देश में शोरगुल के सिवा कुछ नहीं हो रहा है। भाजपा गाय और गंगा के नाम पर देश को बेवकूफ बना रही है। अगर वह गाय की इतनी ही बड़ी भक्त है कि पंचसितारा होटलों में बीफ परसोने पर प्रतिबंध लगाकर दिखाये। खां ने कहा कि भाजपा को सिर्फ हंगामा करने से मतलब है। अपने ही उछाले मुद्दों पर काम करना तो कभी उसकी फितरत ही नहीं रही।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...