Gaon Connection Logo

जियो ग्राहकों के लिए खुशख़बरी : अब 15 अप्रैल तक ले सकेंगे प्राइम मेंबरशिप

jio

मुंबई। पिछले कई महीनों से जियो के जरिए मुफ्त और अनलिमिटेड मोबाइल डाटा खर्च करने के आदी मोबाइल ग्राहकों के लिए बड़ी ख़बर है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपने ग्राहकों का सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अप्रैल तक की मोहलत दे दी है।

जियो के वो ग्राहक मायूस हो गए थे, जिन्हें बताया गया था कि कंपनी की सबक्रिप्शन स्कीम केवल 31 मार्च तक ही है, इसे अब कंपनी ने बढ़ाकर 15 अप्रैल किया दिया है, अब ये ग्राहक कंपनी की शर्तों को 15 अप्रैल तक पूरा कर सकते हैं। 1 अप्रैल से जियो के उन ग्राहकों को झटका लगने वाला था जिन्होंने जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं ली थी, हालांकि ग्राहकों को निर्धारित 99 रुपये की मेंबरशिप और दूसरी स्कीमों का फायदा उठाने के लिए निर्धारित टैरिफ प्लान को रिचार्च भी कराना होगा।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...