लखनऊ। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को
प्रदेश भर में ग्राम पंचायतों की पहली बैठक हुई। कई जगहों पर प्रधान, पंच और ब्लॉक के अधिकारियों ने गाँव के
विकास की रणनीति पर चर्चा की, लेकिन अधिकांश जगहों पर केवल खाना पूर्ति ही हुई।
लखनऊ ज़िले के बख्शी का तालाब तहसील के दिगोई गाँव में
पंचायत की बैठक के दौरान गाँव में साफ़-सफाई, स्वच्छ पानी, शिक्षा व्यवस्था पर
चर्चा हुई। इस मौके पर ग्राम
विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार
ने कहा, “गांवों में विकास की जिम्मेदारी प्रधानों और पंचों की है। साथ ही गाँव वालों
को शौचालय के उपयोग के बारे में जानकारी देना भी आपका काम है।“
राजेंद्र कुमार ने कहा, “गाँव को साफ़ सुथरा बनाने के लिए
आपको ही आगे आना होगा। क्योँकि अगर आपका गाँव साफ़ रहेगा तो लोग भी स्वस्थ्य रहेंगे।“ इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी की
उपस्थिति में नियोजन व विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य
एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबंधन समितियों का गठन किया गया।