नई दिल्ली (भाषा)। रविवार की देर रात से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई दरों के तहत पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 42 पैसे और डीजल में एक रुपए तीन पैसे की बढ़त का फैसला लिया गया है। ये नई दरें रविवार रात बारह बजे से ही प्रभावी हो होंगी। हालांकि, प्रदेशों में यह दर वहां की कर प्रणाली के तहत प्रभावी होंगी।