लद्दाख। ड्रैगन ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है। भारत ने चीन की इस हरक़त को बेहद गंभीरता से लिया है। खबरों की मानें तो जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के 6 किलोमीटर अंदर चीनी सेना के 11 जवान घुस आए थे।
ये घटना 8 मार्च के दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ 4 गाडियों में सवार चीनी सैनिक लद्दाख में थाकुंब चौकी के पास फिंगर-8 प्वाइंट के करीब पहुंच गए थे। लेकिन, आईटीबीपी के कड़े विरोध की वजह से उन्हें लौटना पड़ा। लद्दाख का फिंगर-8 प्वाइंट भारत और चीन के बीच में विवादित इलाका रहा है, ये जगह पेंगोंग-लेक के बेहद करीब है। बताजा रहा है कि जब चीनी सैनिक और आईटीबीपी के जवान आमने-सामने आए तो उनमें तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद दोनों तरफ से सीनियर कमांडर्स ने मामले को शांत कराया। अप्रैल 2013 में भी चीनी सैनिकों ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टेंट बना लिया था जिसके बाद राजनयिक स्तर पर विवाद को सुलझाया गया था।