लखनऊ। आईएएस अधिकारी संजीव दुबे ने खुदकुशी कर ली है। संजीव का शव लखनऊ स्थित उनके 14 गौतमपल्ली आवास पर लोहे की रॉड से लटका मिला है। संजीव दुबे होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव थे।
हड्डियों की बीमारी से थे पीड़ित
उत्तर प्रदेश सरकार में होमगाडर्स विभाग के प्रमुख सचिव 1987 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव दूबे पिछले कई सालों से हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित थे, जिसके कारण वह अवसाद में रहते थे। गौतम पल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार को संजीव दूबे के नौकर ने पुलिस को चार बजे इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानीबीन शुरू की। पुलिस के अनुसार संजीव दूबे ने बुधवार की रात अपने नौकरों को रात में घर जाने को कहा और कहा कि कल सुबह मत आना। इसके बाद सभी नौकर अपने घर चले गए। इसके बाद जब चार बजे एक नौकर ने घर की घंटी बजाई तो घर बंद मिला। इसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस जब घर का दरवाजा खोल कमरे के अंदर पहुंची तो पंखे से उनका शरीर झूलता मिला। संजीव दूबे की पत्नी और बेटी गुड़गांव में रहती हैं। आत्महत्या की खबर मिलते ही लखनऊ रेंज के डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी मंजुल सैनी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।