ईरान यात्रा का मकसद व्यापार, उर्जा भागीदारी को बढ़ाना है: पीएम

India

तेहरान (भाषा)। उर्जा संपन्न ईरान की अपनी पहली यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी इस खाड़ी देश की यात्रा का मकसद प्रतिबंध के बाद उसके साथ संपर्क, व्यापार, निवेश तथा उर्जा भागीदारी को मजबूत करना है। मोदी आज शाम ईरान पहुंच रहे हैं।

अपनी यात्रा के दौरान मोदी ईरान के शीर्ष नेता आयतुल्ला अली खामेनेइ तथा राष्ट्रपति हसन रुहानी के साथ द्विपक्षीय व्यापार, उर्जा तथा रणनीतिक संबंधों पर बातचीत करेंगे। मोदी ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ाना, व्यापार, निवेश, उर्जा भागीदारी, संस्कृति तथा लोगों के साथ संपर्क हमारी प्राथमिकता है।

ईरान पहुंचने के बाद मोदी एक स्थानीय गुरद्वारे में मत्था टेकने जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि रुहानी तथा ईरान के शीर्ष नेता के साथ उनकी बैठकों से हमारी रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने का मौक़ा मिलेगा। उन्होंने कहा, ”राष्ट्रपति रुहानी तथा ईरान के सम्मानित शीर्ष नेता के साथ हमें रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts