ISIS ने ली नीस में हुए आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारी

अमित सिंहअमित सिंह   16 July 2016 5:30 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ISIS ने ली नीस में हुए आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारीISIS ने ली नीस में हुए आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारी

बेरुत (भाषा)। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के नेशनल हॉलीडे पर नीस में हुये ट्रक हमले में 84 लोगों के मारे जाने की घटना की जिम्मेदारी ली है। जेहादियों से जुड़े समाचार देने वाली एक न्यूज़ एजेंसी 'अमक' ने शनिवार को ये जानकारी दी है। अमक ने एक ISIS सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि उसके सैनिकों में से एक ने सहयोगी देशों के साथ मिल कर ISIS के खिलाफ़ लड़ने वालों को लक्षित करने के लिए गुरुवार के नरसंहार से जवाब दिया था।

नीस पर कैसे हुआ था हमला ?

लोकल टाइम के मुताबिक गुरुवार रात के करीब साढ़ दस बजे नीस में समंदर के किनारे बास्तील डे के मौके पर लोग आतिशबाज़ी का मज़ा उठाकर लौट रहे थे, तभी एक बड़ी सफेद लॉरी भीड़ पर अंधाधुंध दौड़ आई। चश्मदीदों के मुताबिक वो लॉरी को रुक-रुक कर चला रहा था। पुलिस अधिकारियों ने उस पर गोलियां चलाईं और उसने भीड़ की ओर तेज़ी से लॉरी दौड़ाई। फिर ड्राइवर दो किलोमीटर तक लॉरी दौड़ाता रहा। जिसकी वजह से 84 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.