Gaon Connection Logo

ज़मीन को छोड़ने के बदले साहूकार ने मांगा बेटी, बहू का साथ

India

मुंबई (भाषा)। बीड ज़िले के एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसकी गिरवी रखी जमीन को छोड़ने के बदले साहूकार ने उससे उसकी बेटी और बहू का साथ मांगा है। पुलिस का कहना है कि वह किसान के आरोपों की जांच करेगी।

बीड के एसपी अनिल पारस्कर ने कहा, ‘‘किसान के दावों पर हमने कार्रवाई शुरु कर दी है और साहूकार के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा।” आइपीएस अधिकारी ने बताया कि राज्य महिला आयोग की प्रमुख विजया राहत्कर ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

उन्होंने बताया, ‘‘अप्रैल में पुलिस को शिकायत मिली थी कि साहूकार ने किसान की ज़मीन अपने कब्जे में ले ली है। लेकिन बीड ज़िले की धारुर तहसील में रहने वाले किसान इंदर मुंडे ने यह जानकारी कल ही दी है कि साहूकार भगवान बड़े ने ज़मीन छोड़ने के बदले उसकी बेटी और बहू का साथ मांगा था। इसकी जानकारी हमें ख़बरों के जरिए मिली है।” पारस्कर ने बताया, ‘‘किसान अभी तक शिकायत दर्ज़ करवाने नहीं आया है लेकिन हमने जांच शुरु कर दी है और उचित कदम भी उठाऐंगे।”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...