जापानी पीएम आबे ने मोदी के साथ वाराणसी में की गंगा आरती

India

वाराणसी। ‘हर-हर महादेव’ की तेज़ गूँज पर जब दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक लय में हवा में हाथ उठाया तो वैश्विक पारिद्रिश्य पर भारत और जापान की विकास में साझेदारी की तस्वीर साफ़ हो गयी।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम बनारस पहुंचे, जहाँ वे एक घंटे तक चली गंगा आरती में शरीक हुए।

देश की धार्मिक और सांस्कृति राजधानी कहा जाने वाला वाराणसी दोनों के स्वागत के लिये सज-धज कर तैयार थी। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस पर अवसर पर मौजूद रहे। दोनों ने बाबतपुर एअरपोर्ट पर मोदी और आबे का स्वागत भी किया था।

आरती की भव्यता ने जापानी प्रधानमंत्री को इतना प्रभवित किया कि वे अपने फोन में आरती सुन्दरता को कैद करना नहीं भूले। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts