जाट आरक्षण आंदोलन: हिसार में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया

India

हिसार (भाषा)। आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन आज 14वें दिन में प्रवेश कर गया। यहां के सूरेवाला चौक पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने के लिए पुलिस द्वारा आज जाट समुदाय के 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष अमी सिंह ने कहा कि इस संगठन ने आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था जिसे जिला प्रशासन ने ठुकरा दिया। जब जाट आंदोलनकारी यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर हिसार-टोहना रोड पर चौक के निकट सुबह करीब 10 बजे जमा हुए तो जिला प्रशासन के अधिकारयों के साथ पुलिस ने उन्हें धरना से हटने को कहा।

बाद में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बरवाला पुलिस थाने पर ले जाया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में कुंडू खाप के प्रवक्ता जगबीर कुंडू और हिसार जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत लिटानी समेत अन्य लोग शामिल हैं। जाट आंदोलनकारी केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण और फरवरी में आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए ‘भले युवाओं’ की रिहाई की मांग करते रहे हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts