नई दिल्ली (भाषा)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार और झारखंड में दो पत्रकारों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की और इसकी निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन और चतरा में अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम को बिहार के सीवान जिले में दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं झारखंड के चतरा जिले में गुरुवार को एक स्थानीय समाचार चैनल में काम करने वाले पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह को गोली मार दी गई थी।