Gaon Connection Logo

‘झूठा आरोप लगाने के लिए केजरीवाल माफ़ी मांगें’

India

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री से जुड़े विवाद के बीच भाजपा ने सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जवाबी हमला किया। बीजेपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मोदी की बीए और एमए की डिग्री को सार्वजनिक किया। आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि मोदी के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले किसी शख्स की डिग्री को प्रधानमंत्री की डिग्री के तौर पर पेश किया जा रहा है। 

इसके बारे में ‘आप’ के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह धोखाधड़ी करने जैसा है।डिग्री सार्वजनिक करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पीएम की डिग्री को लेकर केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं। केजरीवाल ने सार्वजनिक जीवन का स्तर गिराया है। अमित शाह ने कहा कि बिना सबूत के केजरीवाल ने इतना बड़ा सवाल कैसे खड़ा किया। अब केजरीवाल देश की जनता के सामने आकर सबूत दें वर्ना माफी मांगें। “मैं केजरीवाल को पत्र लिखकर इस मामले की पूरी जानकारी दूंगा”।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...