Gaon Connection Logo

जलते रहे खेत, नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

India

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महोखवा के बनगाई नानकार, सुकरौली ग्राम के खेतों में कुछ अज्ञात लोग आग लगाकर फरार हो गए, जिससे लगभग 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। 

गाँव के लोग जब 101 नम्बर पर फोन किया तो वहां फोन रिसीव करके काट देते थे। बाद में जब थाना डुमरियागंज पर फोन किया गया तो वहां भी फोन रिसीव नहीं हुआ। परेशान होकर लोगों ने एसडीएम डुमरियागंज को फोन किया तब जाकर फायर ब्रिगेड की टीम वहां से रवाना हुई।

12 किमी की दूरी तय करने में अग्निशमन ने एक घंटा लगा दिया और तब सारी फसल जलकर खाक हो गई और किसानों का कई लाखों का रबी की फसल बरबाद हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की टीम को खरीखोटी सुनाई। जिला पंचायत सदस्य छोटे यादव ने वहां पहुंचकर किसानों को सांत्वना दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के लेखपाल रमेश श्रीवास्तव ने खेतों का मुआयना किया और सभी पीड़ित किसानों के सूचना के आधार पर कितना किसका नुकसान हुआ वह भी दर्ज किया।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम बनगाई निवासी संतोष तीन बीघा, बब्बू दो बीघा, अवधेश उपाध्याय पांच बीघा, राम अचल पाण्डेय नौ बीघा, राम पियारे उपाध्याय तीन बीघा, रामफेर उपाध्याय तीन बीघा, नरसिंह आठ बीघा, नरहरी पाण्डेय आठ बीघा, राम लगन चार बीघा, अमरनाथ पांच बीघा, इन्द्रमणि चार बीघा, राजेन्द्र चार बीघा, रामअज्ञा चार बीघा, ध्रुवचन्द्र 10 बीघा आदि किसानों का बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ।

रिपोर्टर – सत्येंद्र उपाध्याय

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...