कानपुर (भाषा)। कानपुर देहात के रुरा इलाके में बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि इन बच्चों की उम्र आठ से बारह साल के बीच थी, जिसमें से एक लड़की भी थी। कानपुर देहात ज़िले की एसपी पुष्पांजलि माथुर ने बताया कि रुरा के अंबरपुर गाँव में रहने वाले शिव नारायण का मकान मिट्टी से बना था, जो बारिश के कारण मंगलवार सुबह गिर गया, जिससे वहां सो रहे उसके तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गये और तीनों की मौत हो गई।
मरने वालों में शिव नारायण की बेटी निशा देवी (12 साल) बेटा दीपक (10 साल) और दूसरा बेटा दीपचंद्र (8 साल) शामिल हैं। इस हादसे में बच्चों के माता पिता को कोई चोट नही आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।