Gaon Connection Logo

कानपुर समेत तीन ज़िलों की 13 टेनरियों को बंद करने का आदेश

India

कानपुर (भाषा)। प्रदूषण फैलाने और नियमों का पालन न करने पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने आज कानपुर, उन्नाव और कानपुर देहात जिलों की 13 टेनरियों को बंद करने का आदेश कानपुर के प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय को भेजा है। अब इन टेनरियों को बंद करने की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर के प्रभारी मो. सिकंदर ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आज उन्हें एक आदेश भेजा है जिसमें कानपुर के जाजमऊ की छह टेनरियों तथा उन्नाव और कानपुर देहात जिले की सात टेनरियों को बंद करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सूची में कानपुर शहर की जो टेनरियां शामिल हैं, उनमें जाजमऊ की सिवान टेनरी, ओमेगा टेनरी, वासिफ टेनरी, लारी टेनरी, ओमेरा टेनरी तथा अमर ब्रदर्स टेनरी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सीपीसीबी के अधिकारियों ने इसी वर्ष मई माह के अंतिम सप्ताह में कानपुर तथा दो अन्य जिलों में टेनरियों की जांच की थी, जिसमें बहुत सी गड़बड़ियां पाई गयी थीं। सीपीसीबी ने परीक्षण के लिए टेनरियों से कच्चे माल और तैयार माल के नमूने भी लिये थे। सिकंदर ने बताया कि इन टेनरियों को पहले नोटिस भी दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सुधार न होने पर सीपीसीबी ने इन्हें बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन की मदद से इन टेनरियों को बंद करने की प्रक्रिया जल्द शुरु की जायेगी।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...