Gaon Connection Logo

कैराना मामले को लेकर आग के घेरे में बैठ कर तप कर रही साध्वी

India

देहरादून (भाषा)। कैराना में घर छोड़ने को मजबूर हुए हिंदू परिवारों के लिये न्याय की मांग को लेकर एक साध्वी हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर गंगा किनारे पंचागनी तप कर रही हैं। शरीर पर राख की भभूत लगाकर बैठी पंचदर्शनाम जूना अखाड़ा की साध्वी गंगा माता ने अपना यह कठिन तप कल शुरु किया था।

साध्वी के करीबी सहयोगी और अखाड़ा के श्रीमहंत विनोद गिरि ने बताया कि साध्वी जून की भीषण गर्मी के बावजूद आग से घिरे हुए एक घेरे के अंदर बैठी हैं और असुरक्षा की कमी के कारण घर छोड़ने को मजबूर हुए कैराना के हिंदू परिवारों के लिये न्याय की मांग कर रही हैं।

गिरि ने बताया कि साध्वी के तप का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के कैराना में सामान्य स्थिति बहाल होने की कामना के लिये भी है जिससे घर छोड़ने वाले परिवार वापस लौट सकें।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...