Gaon Connection Logo

कैरी होप से भिड़ेंगे हरियाणा के विजेंद्र सिंह, महामुकाबले में नॉकआउट की होगी कोशिश

India

नई दिल्ली। भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब के लिए ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज़ कैरी होप से दो-दो हाथ करेंगे। रिंग में उतरने के बाद विजेंद्र सिंह की कोशिश होगी कि वो होप को सीधे मुक़ाबले में नॉकआउट कर दें। हरियाणा के हीरो विजेंद्र सिंह ने अपने अब तक के हर प्रोफेश्नल मुक़ाबले में अपने कंटेंडर को नॉकआउट किया है। विजेंद्र अब तक छह प्रोफेश्नल बाउट लड़ चुके हैं जिसमें आज तक उन्हें कोई भी नहीं हरा पाया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज़ कैरी होप से मुकाबला विजेंद्र सिंह के लिए इतना आसान नहीं होगा।

कैरी होप पूर्व WBO यूरोपीय चैंपियन हैं। उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 23-7 का है। जो एक बेहद शानदार रिकॉर्ड है। विजेंद्र के सामने आज तक कोई नहीं टिका है लेकिन कैरी होप से मुकाबला बेहद कड़ा रहने की उम्मीद है। कैरी होप का वजन 74.9 किलोग्राम है जबकि विजेंद्र सिंह का वज़न 75.7 किलोग्राम है।

WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट मुक़ाबला विजेंद्र सिंह के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर उन्होंने कैरी होप को हरा दिया तो वो WBO विश्व रैंकिंग में टॉप 15 में पहुंच जाएंगे। विजेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ”इस जीत से मेरे लिए वर्ल्ड प्रोफेश्नल बॉक्सिंग के रास्ते खुल जाएंगे। कैरी होप से मुक़ाबला मेरे बॉक्सिंग करियर के लिए बेहद अहम है।”

विजेंद्र-कैरी के मुक़ाबले को देखने के लिए कौन-कौन होगा शामिल

त्यागराज स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए महान खिलाड़ियों के अलावा राजनेता और बॉलीवुड की हस्तियां शिरकत करेंगी।

1. कपिल देव

2. युवराज सिंह

3. वीरेंद्र सहवाग

4. सुरेश रैना

5. गौतम गंभीर

6. मैरीकॉम

7. सुशील कुमार

8. इरफान खान

9. रणदीप हुड्डा

10. नेहा धूपिया

11. दिलजीत दोसांज

12. रणविजय

13. बादशाह

14. जिम्मी शेरगिल

15. रघु

16. कैप्टन अभिमन्यु सिंह

17. अरविंद केजरीवाल

18. मनोहर लाल खट्टर

19. राहुल गांधी

20. प्रियंका गांधी

21. अमित शाह

22. स्मृति इरानी

23. राजीव शुक्ला

24. बाबा रामदेव

देश के पहले पेशेवर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह का समर्थन करते हुए बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने कहा कि वो विश्व मुक्केबाजी संगठन WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से श्योर हैं। कैरी होप के साथ विजेंद्र सिंह का खिताबी मुकाबला 16 जुलाई को होगा।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...