कब्ज़ामुक्त ज़मीन पर खेलेंगे गाँव के बच्चे

India

लखनऊ। आखिरकार भूमाफियों के कब्जे से ज़मीन छुड़वाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाँव के बच्चों के लिए खेलने का मैदान उपलब्ध  करा दिया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 33 किमी दूर बख्शी का तालाब ब्लॉक के कुनौरा गाँव में भू-माफियाओं ने स्कूल की ज़मीन के साथ-साथ उसके पास की ही एक ज़मीन को भी गैरकानूनी तरीके से कई बार बैनामा कर दिया था। ज़मीन की इस अवैध खरीद फरोख्त को ‘गाँव कनेक्शन’ ने प्रमुखता से छापा था।

अखबार में खबर छपने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश के बाद जिलाधिकारी राजशेखर ने मौका मुआयना करके जांच के आदेश दिए। इसके बाद सभी फर्ज़ी बैनामे निरस्त करते हुए इसे बच्चों के लिए खेलने का स्थान घोषित कर दिया। 

”इस कदम से गाँव में खेल गतिविधियां बढ़ेंगी, साथ ही युवा खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित भी होंगे। इससे अतिक्रमण और भूमि के कब्जे के मामले भी रुकेंगे।’’ लखनऊ के डीएम राजशेखर ने कहा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts