कच्चे तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी

India

नई दिल्ली (भाषा)। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूख के मद्देनजर कच्चे तेल का वायदा भाव कारोबार में 10 रुपए चढ़कर 2,841 रुपए प्रति बैरल पर पहुंच गया।

मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में अगस्त की डिलीवरी के लिए कच्चे तेल का वायदा भाव 5,023 लाट के कारोबार में 10 रुपए चढ़कर 2,841 रुपए प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह सितंबर की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 173 लाट के कारोबार में छह रुपए चढ़कर 2,903 रुपए प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच जून की डिलीवरी के लिए वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट आठ सेंट चढ़कर 42 डालर प्रति बैरल जबकि ब्रेंट छह सेंट चढ़कर 43.53 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Recent Posts



More Posts

popular Posts