Gaon Connection Logo

खेती में प्लास्टिक के इस्तेमाल से 68,000 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा मुमकिन

India

नई दिल्ली (भाषा)। खेती में प्लास्टिक के साधनों का इस्तेमाल करने से फसलों के नुकसान पर रोक और उत्पादकता में सुधार के जरिए सालाना 68,000 करीब करोड़ रुपये तक का फायदा हो सकता है। ये बात एक ताजा विशेषज्ञ रिपोर्ट में कही गई है जिसे कृषि पर संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन हुकमदेव नारायण यादव ने फिक्की के एक कार्यक्रम में जारी की।

कृषि में प्लास्टिक के साधनों के वैज्ञानिक तरीके से प्रयोग से केवल उत्पादकता बढ़ाने में बल्कि साधनों की भी बचत होगी। टाटा स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लास्टिक की सुविधाओं से खड़ी फसल और तैयार फसल उत्पादों का नुकसान कम करने में मिलती है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘टपक सिंचाई, प्लास्टिक मल्च, प्लास्टिक उत्पादों से क्यारियां बनाना जैसे प्लास्टिक साधनों के सही इस्तेमाल से कृषि उत्पादन में 68,000 करोड़ रुपये तक की बढोतरी होने का अनुमान है।’ यादव ने कहा कि प्लास्टिक उद्योग को पर्यावरण की रक्षा करने वाली तकनीकों में निवेश कर सतत विकास का संवर्द्धन करना चाहिए।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...