Gaon Connection Logo

कीट और रोगों से बचाएं टमाटर की फ़सल

India

लखनऊ। गर्मियों के टमाटर में इस समय फल पक रहे हैं। यह समय फसल सुरक्षा के हिसाब से बहुत अहम है क्योंकि इस समय लापरवाही का असर सीधे फसल उत्पादन और गुणवत्ता पर पड़ेगा। टमाटर की फसल में कीट और रोग की संभावना के चलते किसानों को सचेत रहना जरूरी है। 

कीट प्रबंध :

सफेद लट : यह कीट पौधे की जड़ों पर आक्रमण करता है, जिससे पौधे मर जाते हैं। प्रबंध के लिए फोरेट 10 जी या कार्बोफ्यूरान 3 जी 20-25 किलो प्रति हेक्टयर की दर से रोपाई से पूर्व कतारों में पौधों की जड़ों के पास डालें।

कटवा लट : इस कीट रात में भूमि से बाहर निकल कर छोटे-छोटे पौधों को काटकर गिरा देती हैं। इसके नियंत्रण के लिए क्यूनॉलफॉस 1.5 प्रतिशत चूर्ण 20 से 25 किलो प्रति हेक्टयर के हिसाब से भूमि में मिलाएं।

तेला व मोयला 

ये कीट पौधों की पत्तियों व कोमल शाखाओं का रस चूसकर कमजोर कर देते हैं। सफेद मक्खी टमाटर में विषाणु रोग फैलाती है। इनके प्रकोप से उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। प्रबंधन के लिए नीम आधारित जैविक दवा जैसे नीम बाण, निम्बेसिडीन आदि को दो मिली डाइमिथोएट 30 ई सी या मैलाथियॉन 50 ईसी एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। आवश्यकता पड़ने पर यह छिड़काव 15 से 20 दिन बाद भी दोहराए।

फल छेदक कीट : इस कीट की फल में छेद करके अंदर से खा जाते हैं और इनके प्रकोप से फल सड़ भी सकता है। इससे फल उत्पादन में कमी के साथ-साथ गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। प्रबंधन के लिए शाम के समय 2 घंटे प्रकास प्रपंच एवं फेरोमोन ट्रैप लगाए। रासायनिक नियंत्रण के लिए क्यूनालफास एक मिली प्रति लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करें।

मूलग्रंथि सूत्रकृमि : इस कीट की उपस्थिति के कारण टमाटर की जड़ों पर गांठें बन जाती हैं और पौधों की बढ़वार रुक जाती है। प्रबंधन के लिए रोपाई से पूर्व 25 किलो कार्बोफ्युरान 3 जी प्रति हैक्टर की दर से भूमि में मिलाए। जैविक नियंत्रण के लिए नीम की खली 20 से 30 किलोग्राम प्रति एकड़ क्षेत्र की मिट्टी में मिलाएं।

टमाटर में रोग प्रबंधन :

झुलसा रोग 

इस रोग से टमाटर के पौधों की पत्तियों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं। यह रोग दो प्रकार का होता हैं। अगेती झुलसा,इस रोग में धब्बों पर गोल छल्लेनुमा धारियां दिखाई देती हैं, जबकि पछेती झुलसा इस रोग से पत्तियों पर जलीय भूरे रंग के गोल से अनियमित आकार के धब्बे बनते हैं। जिसके कारण अन्त में पत्तियां पूरी तरह से झुलस जाती हैं। नियंत्रण के लिए मैन्कोजेब 2 ग्राम या कॉपर ऑक्सी क्लोराइड 3 ग्राम या रिडोमिल एम जैड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल का छिड़काव करें।

पर्णकुंचन व मोजेक विषाणु रोग

पर्णकुंचन रोग में पौधों के पत्ते सिकुड़कर मुड़ जाते हैं और छोटे व झुर्रीयुक्त हो जाते हैं। मोजेक रोग के कारण पत्तियों पर गहरे व हल्का पीलापन लिये हुए धब्बे बन जाते हैं। इन रोगों को फैलाने में सफ़ेद मक्खी कीट सहायक होते हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...