Gaon Connection Logo

किसान पूछ रहा है कब आएंगे अच्छे दिन: अखिलेश यादव

India

फैजाबाद। फैजाबाद के रुदौली में सोमवार को एक पुल का उद्धाघटन करने आये प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश ने पीएम मोदी से सवाल भी पूछा कि देश का किसान पूछ रहा है कि डिजिटल इंडिया में किसान के लिए क्या है। अखिलेश ने कहा, “जब देश की जनता ने पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत की सरकार दी फिर भी देश में महंगाई और किसानों की हालत क्यों खराब है, आखिर उनके अच्छे दिन कब आयेंगे।”

अखिलेश ने आम जनता से अपील की और कहा कि अभी तक के सारे चुनाव हमने जीते  हैं। अब सबसे बड़ा चुनाव है, आपको सपा की सरकार बनानी है। सीएम अखिलेश फैजाबाद में 84 विकास योजनाओं के साथ कन्या विद्या धन, महिला पेंशन योजना लैपटॉप वितरण और साइकिल वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

इशारों-इशारों में उन्होंने कहा, “पिछली सरकार ने पांच वर्षों तक केवल हाथी की मूर्तियां लगवायीं। पार्कों में बैठे हाथी अभी तक खड़े नहीं हुए और जो खड़े हैं उन्हें अभी तक बैठने का मौका नहीं मिला है।”

इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोमती नदी पर निर्मित उरियरमऊ पुल का उद्घाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व महिला इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया। अपने आधे घंटे के भाषण में अखिलेश ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी दलों की जमकर खींचाई की और दावा किया की 2017 में एक बार फिर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...