कोसली कवि नाग को मिलेगा पहला गेटवे लिटफेस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

South Mumbai

मुंबई। एलआईसी गेटवे साहित्योत्सव का तीसरा संस्करण 25 और 26 फरवरी को आयोजित होगा और इसमें कोसली कवि हलधर नाग मुख्य आकर्षक होंगे। आयोजकों ने आज बताया कि साहित्योत्सव दक्षिण मुंबई के एनसीपीए में आयोजित होगा जिसमें विभिन्न भाषाओं के 50 लेखक शिरकत करेंगे, जिनमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के आर मीरा, पटकथा लेखक अंजलि मेनन और प्रख्यात फिल्मकार अडूर गोपालकृष्णन भी शामिल हैं।

ज्ञानपीठ से सम्मानित केदारनाथ सिंह और रघुवीर चौधरी और कई राष्ट्रीय तथा राज्यीय अकादमी पुरस्कार विजेता कवि मौजूद रहेंगे। साथ भी द्रमुक नेता कनिमोझी भी उपस्थित होंगी। कवि हलधर नाग को पहले ‘गेटवे लिटफेस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts