कृषि कारोबार प्रबंधन संस्थानों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी

India

नई दिल्ली (भाषा)। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार देश में और कृषि कारोबार प्रबंधन संस्थान स्थापित करने पर विचार करेगी।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, ”हाल ही में, सरकार ने कर्नाटक सहित देश भर में कृषि विज्ञान केंद्रों में किसाना गोष्ठियां आयोजित कीं। सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के फायदों व ज्ञान सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।”

मंत्री ने कनार्टक के हावेडी जिले के एक उपयोक्ता के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। इस फेसबुक उपयोक्ता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी के अभाव का मामला उठाया था और मांग की थी कि किसानों को जागरूक करने के लिए तहसील या जिला स्तर पर संपर्क अधिकारी हों। उन्होंने इस योजना की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट ‘एग्री इंश्योरेंस डाट गाँव डाट इन’ की मदद लेने को कहा है। 

और अधिक कृषि कारोबार प्रबंधन संस्थान व एक अलग किसान कारोबार संस्थान स्थापित करने के सुझाव पर मंत्री ने कहा, ”सुझाव के लिए शुक्रिया। हम मौजूदा संस्थान (मैनेज, हैदराबार) का विस्तार करते समय इस पर विचार करेंगे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts