Gaon Connection Logo

कृषि कारोबार प्रबंधन संस्थानों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी

India

नई दिल्ली (भाषा)। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार देश में और कृषि कारोबार प्रबंधन संस्थान स्थापित करने पर विचार करेगी।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, ”हाल ही में, सरकार ने कर्नाटक सहित देश भर में कृषि विज्ञान केंद्रों में किसाना गोष्ठियां आयोजित कीं। सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के फायदों व ज्ञान सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।”

मंत्री ने कनार्टक के हावेडी जिले के एक उपयोक्ता के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। इस फेसबुक उपयोक्ता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी के अभाव का मामला उठाया था और मांग की थी कि किसानों को जागरूक करने के लिए तहसील या जिला स्तर पर संपर्क अधिकारी हों। उन्होंने इस योजना की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट ‘एग्री इंश्योरेंस डाट गाँव डाट इन’ की मदद लेने को कहा है। 

और अधिक कृषि कारोबार प्रबंधन संस्थान व एक अलग किसान कारोबार संस्थान स्थापित करने के सुझाव पर मंत्री ने कहा, ”सुझाव के लिए शुक्रिया। हम मौजूदा संस्थान (मैनेज, हैदराबार) का विस्तार करते समय इस पर विचार करेंगे।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...