Gaon Connection Logo

क्या अलगाववादियों की रैली में लश्कर आतंकी अबू दुजाना भी शामिल था ?

India

श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के 23 दिन बाद भी कश्मीर में हालात पूरी तरह नहीं सुधरे हैं। घाटी में रविवार शाम एक रैली निकाली गई जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप कमांडर अबू दुजाना खुलेआम घूमने की ख़बर आई। रिपोर्ट के मुताबिक दुजाना भीड़ के बीच में था, लोग उसे घेरे हुए थे और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुजाना पुलवामा के करीमाबाद में नजर आया। उसने चेहरे को पूरी ढंका हुआ था। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही कि दुजाना रैली में शामिल था। रैली में बुरहान के पिता के शामिल होने की बात अबू दुजाना, फिलहाल घाटी में लश्कर का चीफ है। लश्कर के आतंकी कासिम के मारे जाने के बाद उसे ही चीफ बनाया गया है। वह कई हमलों के पीछे दुजाना ही मास्टरमाइंड रहा है। गौर हो कि 8 जुलाई को सुरक्षा बलों ने बुरहान को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद कश्मीर में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। हिंसक झड़पों में अबतक  50 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं जिसमें 1500 से ज्यादा जवान हैं।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...