Gaon Connection Logo

क्या श्लोक को योग समारोह में शामिल किया जाना जरुरी थाः माकपा

India

तिरुवनंतपुरम (भाषा)। केरल की स्वास्थ्य मंत्री और माकपा की वरिष्ठ नेता केके शैलजा ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सरकारी समारोह में संस्कृत श्लोक को शामिल किए जाने पर चिंता जताकर विवाद को जन्म दे दिया है।

सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तर के योग समारोह में शिरकत करते हुए मंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि क्या श्लोक को समारोह में शामिल किया जाना जरुरी था। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है। योग अभ्यास शुरु करने से पहले हर धार्मिक समुदाय अपनी खुद की प्रार्थनाएं कर सकता है। जो लोग किसी धर्म को नहीं मानते हैं, उनके भी ध्यान केंद्रित करने के अपने तरीके होते हैं।”

उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह में सभी के बीच स्वीकार्य प्रार्थना को शामिल किया जा सकता था। इस मुद्दे से विवाद पैदा होने के बाद भाजपा ने शैलजा की आलोचना की तो मंत्री ने मीडिया के सामने अपनी राय स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अपना संशय प्रकट किया है कि जिस सार्वजनिक समारोह में कई धर्मों के लोग हिस्सा ले रहे हों, क्या उसमें श्लोक को शामिल करना जरुरी था। उन्होंने इन ख़बरों को खारिज कर दिया कि उन्होंने कार्यक्रम में श्लोक शामिल करने के लिए अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने इस मुद्दे पर शैलजा की आलोचना करते हुए कहा कि उनका यह कृत्य निंदनीय है और उन्हें वास्तविकता को स्वीकार करते हुए योग करना चाहिए।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...