लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में सुबह के वक़्त चिड़ियाघर की लगभग आधे से ज्यादा भीड़ सिर्फ़ एक ही बाड़े के बाहर जमा थी। यहां शेरनी वसुंधरा अपने चार नन्हें शावकों के साथ खेल रही थी। इस शेरनी ने एक सितंबर को चार
शावकों को जन्म दिया था। ये शावक अब करीब 7
हफ्ते के बाद पहली बार बाहर दिखे थे।