Gaon Connection Logo

लोगों से पैसा वसूलने की नगर निगम की नई तरकीब

India

लखनऊ। चार बार सदन से विफल होने के बाद भी नगर निगम एक बार फिर लोगों से घर के बाहर और कॉलोनी के बाहर गाड़ी खड़ी करने का चार्ज वसूलने की मंशा बना रहा है।

अगर आप भी अपने घर और कालोनी के बाहर गाड़ी खड़ी करने के आदी हैं तो यह आदत अब आप को महंगी पड़ सकती है। क्योंकि नगर निगम सार्वजनिक स्थलों, घरों और दुकानों के बाहर अपने निजी वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ शुल्क वसूलने की योजना बना रहा है। नगर निगम अधिकारी इस नियम को लागू करने के प्रयासों में लगे हैं। नई पार्किंग की इस नीति को शासन स्तर पर आपत्तियों के निस्तारण के बाद लागू करने की तैयारी चल रही है।

इस नियम को लागू करने के लिए नए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। सभी सार्वजनिक, व्यावसायिक और अन्य भवनों में भी पार्किंग स्थल बनाकर पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही पुराने पार्किंग स्थलों की मरम्मत कराकर लोगों को राहत देने की उम्मीद है। 

तो वहीं जिन जगहों पर पार्किंग की सुविधा नहीं है उसके लिए जगह चिन्हित की जाएगी और नए नियम के हिसाब से लोगों सिर्फ वहीं वाहन खड़ा कर सकते हैं जिस जगह को नगर निगम पार्किंग के लिए चिन्हित करेगा। इसके आलावा यादि गाड़ियां कहीं और खड़ी मिलीं तो उन गाड़ियों पर कार्रवाई करने का अधिकार प्रशासन का होगा।

नगर निगम, नगर पालिका परिषदों के लिए बनाई गई पार्किंग नीति के तहत शहर में घरों के बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी खड़ी करने के खिलाफ शुल्क वसूलने का प्रावधान रखा है।

अब देखना यह है कि यह नीति कितनी फायदेमंद होगी क्योंकि लोगों का कहना है कि जब वह हाउस टैक्स और और रोड टैक्स दे दोनों दे रहे हैं तो वह अपने घरों के बाहर गाड़ी खड़ी करने का चार्ज क्यों दें? वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो नगर निगम हाउस टैक्स और वाटर टैक्स ही सही से नहीं वसूल पा रहा है तो ऐसे में वह एक नया टैक्स वह कैसे वसूलेगे यह भी एक बड़ा मुद्दा है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...