लोकसभा पहुंचा यूपी से बहुसंख्यकों के तथाकथित पलायन का मुद्दा

India

नई दिल्ली (भाषा)। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से तथाकथित बहुसंख्यक समुदाय के लोगों के कथित पलायन का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की गयी।

सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुसंख्यक समुदाय के लोग पलायन करने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि राज्य का मुजफ्फनगर हो या कैराना या कांधला या अलीगढ़ का बाबरी मंडी मामला हो, इन सभी मामलों के जरिए राज्य में वैसी ही स्थिति निर्मित करने की साजिश की जा रही है जैसी 1980-90 के दशक में कश्मीर में की गयी थी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो चुकी है और इसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि गुंडा तत्व वहां कारोबारी समुदाय, आम नागरिक को आतंकित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश प्रशासन मौन साधे बैठा है।

भाजपा नेता ने बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को पलायन से रोकने के लिए इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Recent Posts



More Posts

popular Posts