बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मजदूर दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के बलिया में उज्जवला योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का फायदा मिलेगा। इस योजना से करीब 5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। मोदी करीब 11:40 बजे बलिया पहुंचे.
बलिया में पीएम के भाषण का अहम बातें
– मेरे घर में खिड़की नहीं थी और मां चूल्हे पर खाना बनाती थी
– मैं बेहद गरीब परिवार में पैदा हुआ था
– अगले तीन सालों में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य
– 60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ परिवारों को मिला गैस कनेक्शन
– यूपी में सबसे कम गैस कनेक्शन बलिया में है इसलिए बलिया को चुना
– कुछ स्कीम को लॉन्च करने मैं झारखंड और एमपी गया था वहां तो चुनाव नहीं है
– पहले सांसदों को गैस कन्केशन का 25 कूपन मिलता था
– हम चुनावी बिगुल बजाने नहीं आए हैं
– किसी ने लिख दिया कि बलिया में पीएम मोदी का भाषण यूपी में चुनाव के लिए बिगुल फूंकना है
– कुछ लोगों को राजनीति के सिवा और कुछ नहीं दिखता
– भारत में लेने वालों से ज्यादा देने वालों का सम्मान
– हमारी एक अपील पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी
– यूपी के सांसदों को विकास कार्य को तेज कर बदलाव लाने के लिए बधाई
यूपी में विकास कार्यों की अवहेलना होती रही
– रेल बजट में इस बार गाजीपुर और मऊ के बीच रेल लाइन की योजना पास की गई
– यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए, पर यहां गरीबों की संख्या बढ़ती गई
– पहले श्रमिकों को सरकार के सामने हाथ फैलाने पर मजबूर किया जाता था
– पहले गरीब श्रमिकों को बोनस में 10 हजार नहीं मिलते थे अब उन्हें 21 हजार तक मिल रहा है
– 30 साल बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई है
– पहले गरीबों का जमीर और हौसला तबाह किया गया
– हमने श्रमिकों को न्यूनतम एक हजार रुपये का पेंशन दिया.
– 21वीं सदी में दुनिया को एक करने का नारा लेकर चलेंगे
– मजदूर नंबर-1 की ओर से सभी श्रमिकों को प्रणाम
– मैं आज ‘लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड’ का नारा देता हूं मैं खुद मजदूर नंबर-1 हूं
– यूपी राममनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के बिना अधूरा लगता है
– हमने श्रमिक कानूनों में बदलाव किए
– मैं खुद भी एक मजदूर नंबर-1 हूं
– मुझ पर लोगों के प्यार का कर्ज है
-मैं विकास से लोगों का कर्ज चुकाऊंगा
– क्रांतिकारी है बलिया की धरती, इसने देश को मंगल पांडे जैसा सपूत दिया