भोपाल (भाषा)। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत मध्य प्रदेश के रीवा जिले का ढेरा गाँव खुले में शौचमुक्त ग्राम बन गया है। ये गाँव प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का गाँव है।
ढेरा ग्राम पंचायत के निवासियों ने इस उपलब्धि पर रविवार को शुक्ल की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों के साथ गौरव यात्रा निकाली। शुक्ल ने कहा कि आज का दिन ढेरा गाँव के लिये यादगार रहेगा।
उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय बन चुका। ढेरा गाँव के तालाब को सुन्दर और आकर्षक बनाने के साथ ही इस गाँव को आदर्श गाँव बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ढेरा ग्राम पंचायत को नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना से सिंचित करवाया जायेगा। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन की बाउण्ड्री वाल बनवाने और प्राथमिक पाठशाला भवन का पुनर्निर्माण करवाने की बात भी कही।