Gaon Connection Logo

मध्य प्रदेश में तीन लाख बाल मजदूर निरक्षर

India

भोपाल। गैर सरकारी संगठन क्राई (चाइल्ड राइट एंड यू) के विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि मध्यप्रदेश में करीब तीन लाख बाल मजदूर हैं जो या तो निरक्षर हैं या उनकी पढ़ाई-लिखाई मजदूरी करने की वजह से प्रभावित हो रही है।

क्राई की शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में 7,00,239 बाल मजदूर थे। इनमें से करीब 60 फीसदी बच्चे सीमान्त मजदूर थे जो साल में छह महीने से कम समय के लिए काम करते थे। शेष 2,86,310 बच्चे मुख्य मजदूर थे जो सालाना छह महीने से ज्यादा समय तक मजदूरी करते थे।

विश्लेषण में पता चलता है कि 7 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में एक लाख से ज्यादा मुख्य मजदूर पढ़ या लिख नहीं सकते। वहीं 1.75 लाख सीमान्त मजदूर की श्रेणी में आते हैं, जिनके लिए पढ़ना-लिखना प्राथमिकता नहीं है।

क्राई की स्थानीय निदेशक सोहामोइत्रा ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में 35 फीसदी बाल मजदूर निरक्षर हैं, यानी कि हर तीन में से एक बाल मजदूर पढ़-लिख नहीं सकता। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है और अगर इसमें बदलाव नहीं होता तो वे पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली गरीबी और बेरोजगारी के चक्र में फंसकर रह जाएंगे।’’ क्राई द्वारा किए गए जनगणना विश्लेषण के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 7 से 14 आयु वर्ग के करीब 14 लाख बाल मजदूर अपना नाम तक नहीं लिख पाते।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...