मंजिल सैनी बनी लखनऊ की नई एसएसपी

India

लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को लखनऊ के एसएसपी राजेश पांडेय को डीजीपी ऑफिस से संबंद्ध कर दिया गया और मंजिल सैनी को एसएसपी का पदभार सौंपा गया। ये जानकारी डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट करके दी। लखनऊ में पहली बार किसी महिला अधिकारी को एसएसपी का पदभार दिया गया है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts