सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि गरीबी के खात्मे के लिए सरकारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती किसानी पर सबसे अधिक जोर देना चाहिए। लोगो की मूलभूत जरूरतों को बिना भेदभाव पूरा करना सबसे अहम है। मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के पहले प्रतिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
सैफई महोत्सव पंडाल में आयोजित इस समारोह में देश के किसी ग्रामीण अंचल में स्थापित पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले कुलपति ब्रिगेडियर डॉ टी. प्रभाकर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। मुलायम सिंह ने कहा कि उन्होंने 12 वर्षों पूर्व अपने पैतृक गाँव में स्वास्थ्य की बेहतर सुबिधाओं का जो सपना देखा था, वह बहुत जल्द मेडिकल यूनिवर्सिटी के रूप में जो आज प्रतिष्थापित हुआ है, उसमे बहुतों का योगदान है, मगर कनैल सिंह, एमसीआई के डॉ. केतन देसाई, आई एएस अनीता सिंह का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अखिलेश यादव सरकार की भी तारीफ की कि उसने इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने के लिए मूलभूत आवश्यक्ताओं की पूर्ती की।
रिपोर्टर- वेदव्रत गुप्त