Gaon Connection Logo

‘नए संविधान पर विपक्ष के साथ काम करेगी तुर्की सरकार’

India

अंकारा (भाषा)। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने कहा है कि सरकार नया संविधान तैयार करने के लिए सभी मुख्य विपक्षी दलों के साथ काम करने को तैयार है। 

यिलदिरिम ने अंकारा में संवाददाताओं से कहा, “सभी मुख्य दल नए संविधान पर काम करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन और दो विपक्षी नेताओं के बीच हुई बैठक में यह स्पष्ट हो गया।

यिलदिरिम ने कोई ब्योरा दिए बिना कहा कि 15 जुलाई की उथल-पुथल के मद्देनजर पहले कदम के तहत संविधान में ‘लघु संशोधन’ किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “संविधान से बाधाओं को हटाने के लिए एक छोटा सा बदलाव होगा और ऐसा करने के लिए काम चल रहा है।” वर्तमान संविधान 1980 में तख्तापलट के मद्देनजर तैयार किया गया था और सरकार लंबे समय से इसमें बदलाव चाहती थी।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...