लखनऊ। सूबे की 12 नई तहसीलों में एसडीएम और तहसीलदार सहित 19-19 पद बनाए गए हैं। 228 नवसृजित पदों पर अब नियुक्तियां की जाएंगी।
चंदौली जिले की मुगलसराय, गाजीपुर की कासिमाबाद व सेवराई, आजमगढ़ की मार्टिनगंज, मथुरा की गोवर्धन, ललितपुर की पाली व मंडावरा, मैनपुरी की घिरोर, कानपुर नगर की नरवल, कानपुर देहात की मैथा, शामली की ऊन तथा फीरोजाबाद की सिरसागंज तहसील में 19-19 पदों का सृजन किया है। इन तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदार, आशुलिपिक, राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, चौकीदार, चपरासी, वाहन चालक, व जमादार के पद सृजित किए गए हैं।