लखनऊ। पीजीआई में वार्ड में ड्यूटी के दौरान नर्सो की सुरक्षा के लिए वहां पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाने की मांग उठी है।
पीजीआई के नर्सिग स्टाफ एसोसिएशन ने यह मांग की है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा व महामंत्री सुजान ने बताया कि एमआरएच विभाग में एक पुरुष तीमारदार ने महिला नर्स से अभद्रता की जिसकी वजह से वार्ड में कार्य प्रभावित हुआ। नर्स काम छोड़कर हट गईं। इसी के बाद एसोसिएशन की ओर से एक शिकायत व मांग पत्र संस्थान के अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है। इसमें निदेशक से कार्यस्थल पर 24 घंटे की सुरक्षा की मांग की गई।