लखनऊ। राज्य सरकार बीपीएल परिवारों को गंभीर व जटिल बीमारियों के इलाज के लिए आरोग्य निधि (मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष ) की स्थापना की है, सरकार ने इसकी आवेदन की प्रक्रिया आसान कर दी है। इसके साथ-साथ इस कोष के संचालन के लिए एक वेब एप्लीकेशन भी तैयार करवाया गया है, जिससे कोष की निगरानी आसान हो गई है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष में सरकार गरीबों परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराती है। इसके तहत उन रोगों के ही इलाज के लिए पैसा दिया जाता है, जिसका इलाज जिला अस्पतालों में नहीं हो सकता है। यह कोष मुख्यमंत्री के अधीन होता है। सरकार ने इसमें पारदर्शिता लाने के लिए आवेदन से लेकर पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी है। ऐसे में आवेदन करने वाले भी यह देख सकेंगे कि उनका प्रार्थनापत्र किस स्तर पर अटका हुआ है। यानी यह जनपद स्तर पर लंबित है या महानिदेशालय स्तर या फिर राज्य स्तर परए सारी जानकारी महज एक
क्लिक में मिल जाएगी। इसमें यह भी देखा जा सकता है कि कितने प्रार्थना पत्र स्वीकार हुए हैं।
इन रोगों के इलाज के लिए मिलता है पैसा —
हृदय रोग, हृदय शल्य क्रिया, कैंसर, गुर्दा व मूत्र रोग, थैलेसीमिया, कूल्हे व घुटने की बीमारी, एक्सटर्नल फिक्सेटर, हड्डियों की बीमारियां, लिवर प्रत्यारोपण, गुर्दा प्रत्यारोपण आदि।