ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड

India

लखनऊ। पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया है कि वे ऐसे ही नम्बर वन नहीं है उन्होंने कर के दिखाया है। 

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली इंनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने चार सेन्चुरी लगाई। जो बर्न्स (128), उस्मान ख्वाजा (144), कप्तान स्टीवन स्मिथ (134) नाबाद और वोग्स (106) नाबाद  ने सेन्चुरी लगाई। इन चार सेन्चुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ओवरऑल क्रिकेट में 1002 सेन्चुरी लगाने वाला पहला देश बन गया है।

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड का पहला देश

-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 1000 सेन्चुरी लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।

-ये सेन्चुरी 1725 मैच में बने। इस दौरान उसके नाम 5,79,991 रन दर्ज हुए।

– ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन जो बन्र्स और फिर ख्वाजा की सेन्चुरी के साथ ही इस रिकॉर्ड को छू लिया।

                             

 

Recent Posts



More Posts

popular Posts