Gaon Connection Logo

पान-मसाला खाकर सड़क पर थूका तो भरना पड़ेगा 500 रुपए जुर्माना

India

लखनऊ। अब राजधानी में अगर आपने पान-मसाला खाकर सड़क पर इधर-उधर थूका तो आपको पांच सौ रुपए जुर्माना भर पड़ सकता है।

लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनने की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में नगर निगम अब इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी में है। “लखनऊवासियों को ये सोच बदलनी होगी कि गन्दगी को साफ करने का काम नगर निगम का है।” अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने बताया। उनका कहना है कि नगर निगम का काम है शहर को साफ रखने का और गन्दगी न होने देने , न कि जानबूझकर की गई गन्दगी को साफ करने का। लखनऊ वालों को यह सोच बदलनी होगी कि वह जहां चाहे थूक सकते हैं, जहां चाहे गन्दगी कर सकते हैं। 

लखनऊ सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम का सबसे बड़ा टास्क है एसपीवी (स्पेशल परपज वाहिकिल)। इस कम्पनी के गठन होते ही शहर को स्मार्ट बनाने की जिम्मेदारी इस कम्पनी की हो जाएगी। यह कम्पनी एक्ट के तहत काम करेगी। अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव का कहना है कि जहां चाहे थूकने की आदत इस शहर की आबोहवा में शुमार है। एक कम पढ़ा लिखा इन्सान यह काम करें तो एक बार फिर भी चलता है लेकिन यहां का पढ़े लिखे आदमी को भी सड़कों पर थूकने की आदत है।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...