भाषा। महंगाई से परेशान आम आदमी के लिए सरकार की ओर से एक अच्छी ख़बर आई है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे सस्ता हो गया है जबकि डीजल की कीमतों में 42 पैसे की कटौती की गई है। इस महीने लगातार दूसरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है।
1 जुलाई को भी हुई कटौती
1 जुलाई को पेट्रोल के दामों में 89 पैसे और डीजल के दामों में 49 पैसे की कमी की गई थी। हालांकि इससे पहले 1 मई के बाद लगातार 4 बार फ्यूल कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में तब्दीलियां करती हैं। अगर 16 अप्रैल की कटौती को छोड़ दें तो मार्च के बाद से पेट्रोल की कीमतें 9.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 11.05 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं।
देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम
शहर पहले अब
दिल्ली 64.76 62.51
कोलकाता 67.79 66.03
मुंबई 69.32 67.11
चेन्नई 64.24 62.00
(रु/ली)
देश के 4 बड़े शहरों में डीजल के दाम
शहर पहले अब
दिल्ली 54.70 54.28
मुंब 60.00 59.60
कोलकाता 56.89 56.48
चेन्नई 56.25 55.82 (रु/ली)
दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल के दाम
कटौती के बाद दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल के दाम देखें तो फरीदाबाद में 62.64 रुपये प्रति लीटर, गुड़गांव में 62.38 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में 66.15 रुपये प्रति लीटर और गाजियाबाद में 66.12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हो गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में डीजल के दाम
कटौती के बाद दिल्ली-एनसीआर में डीजल के दाम देखें तो फरीदाबाद में 54.64 रुपये प्रति लीटर, गुड़गांव में 54.40 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में 55.85 रुपये प्रति लीटर और गाजियाबाद में 55.80 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम हो गए हैं।