Gaon Connection Logo

फाइट के दौरान खली ज़ख्मी, सिर पर लगी गहरी चोट

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

हल्द्वानी में हुए कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स’ में फाइट के दौरान रेसलर खली बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। बुधवार रात खली को हल्द्वानी के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां आगे के इलाज के लिए उन्हें गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर के ज़रिए देहरादून भेज दिया गया।

खली को कहां-कहां लगी चोट

– खली का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें छाती, गर्दन और दिमाग में गंभीर चोटें आई हैं।

– उनके सिर में गहरी चोट है, जिससे काफी खून बह गया है। रीढ़ की हड्डी में भी दर्द है।

– उनके कंधे की हड्डियां भी टूट गई हैं

फाइट के दौरान क्या हुआ

– शो में खली पर कई विदेशी रेसलर्स भारी पड़ गए।

– रेसलर अपोलो और भारत के जिंदर महल के बीच फाइट में जिंदर जीत गए। जब वे रिंग में जीत का जश्न मना रहे थे तभी विदेशी रेसलर माइक नॉक्स और ब्रूडी स्टील रिंग में आ गए।

– उन्होंने जिंदर को पीटा और खली को भी फाइट के लिए उकसाया। खली भी पीछे नहीं रहे और रिंग में कूद पड़े।

– रिंग में आते ही उन्होंने तीनों विदेशी रेसलर्स को पीटना शुरू कर दिया। इस पर रेफरी ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया।

– जब खली इसका विरोध करते हुए रेफरी से बात कर रहे थे तभी विदेशी रेसलर्स ने उनपर जोरदार लात-घूंसे बरसाए और एक ने स्टील चेयर से वार कर दिया।

– घायल होने के बाद भी तीनों रेसलर्स उनको मारते रहे। इस पर खली की एकेडमी के रेसलर्स ने उन्हें बचाया।

– बता दें कि इवेंट से पहले ब्रूडी स्टील ने WWE रेसलर रहे खली को उनसे फाइट करने की चुनौती दी थी।

– दोनों ही खिलाड़ियों ने इस फाइट के लिए डेथ वारंट पर साइन किए थे।

More Posts