Gaon Connection Logo

फ्लाईओवर हादसे में मरने वालों की तादात बढ़कर 24 हुई

India

कोलकाता (भाषा)। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरे हुए हिस्से के मलबे से तीन और शव मिलने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम, एनडीआरएफ, दमकल कर्मियों के साथ सेना ने रात भर चले बचाव अभियान में कॉन्क्रीट के मलबे से तीन और शवों को बाहर निकाला है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुये लोगों की संख्या करीब 90 है। अधिकारी ने कहा, ”मलबे से कोई व्यक्ति जीवित नहीं मिला है। दो ऑटोरिक्शा के अलावा कुछ अन्य वाहनों को बाहर निकाला गया है। एक लॉरी अभी भी भीतर फंसी हुई है। अंदर कोई और व्यक्ति फंसा हुआ है या नहीं, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है।”

गुरुवार दोपहर निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का करीब 60 मीटर लंबा हिस्सा गिर गया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। हादसे को लेकर विपक्ष द्वारा ममता बनर्जी सरकार पर निष्ठुरता का आरोप लगाये जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। कोलकाता पुलिस ने हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308 और 407 के तहत मामला दर्ज किया गया है और कंपनी के स्थानीय कार्यालय को सील कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल पुलिस पूछताछ के लिए हैदराबाद पहुंची

कोलकाता में फ्लाईओवर दुर्घटना को लेकर इसकी निर्माता कंपनी आईवीआरसीएल से पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की चार सदस्यीय टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है। हैदराबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”वे लोग यहां आकर मामले की जांच कर रहे हैं।”

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...