चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में शनिवार सुबह हल्की और तेज़ बारिश हुई। बारिश के चलते पंजाब और हरियाणा में तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई है। चंडीगढ़ में भी सुबह तेज़ बारिश की ख़बर है।
पंजाब में कहां-कहां हुई बारिश
-बठिंडा
-मोहाली
-रोपड़
-जालंधर
-अमृतसर
-मोगा
-लुधियाना
-पटियाला
हरियाणा में कहां-कहां हुई बारिश
-अंबाला
-कुरुक्षेत्र
-फरीदाबाद
-गुड़गांव
-रोहतक
-पंचकुला
-यमुनानगर
-करनाल
मौसम विभाग के मुताबिक़ बारिश के बाद अधिकतम तापमान कुछ डिग्री नीचे तक गिर गया। फगवाड़ा सहित पंजाब में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई जो किसानों के लिए खतरे का संकेत है, क्योंकि इससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
बारिश जारी रहने और तेज हवाएं चलने की स्थिति में गेहूं की फसल चौपट हो सकती है।
बेमौसम बारिश अन्य फसलों के लिए भी नुकसानदायक है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई कटने की भी ख़बर है।