प्रदेश सरकार गांव, किसान और शहरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध: अखिलेश यादव

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गाँवों और किसानों के विकास की बात एक बार फिर से दोहराई है। यूपी के मुख्यंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाकर उसे असली रूप देने की कोशिश करेगी। मुख्यमंत्री के मुताबिक़ गांवों के विकास के साथ-साथ गरीबों, किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा गया है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमत्री ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने संसाधन जुटाकर उनकी मदद की है। इसके लिए बजट में पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार ने बिजली, सड़क, पानी और सिंचाई की बेहतर व्यवस्था की है। साथ ही नौजवानों को रोजगार देने के अपने वादे को भी पूरा किया है। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के साथ-साथ पुलिस में भी कई हजार नौजवानों की भर्ती की गयी है। आने वाले दिनो में भी जल्द ही दोबारा भर्ती की शुरूआत की जाएगी। इस भर्ती में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि कोई उंगुली न उठा सके।

 

Recent Posts



More Posts

popular Posts