प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरु

India

दाहोड (भाषा)। केंद्र ने आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) का दूसरा चरण शुरु किया। योजना का दूसरा चरण गुजरात, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में शुरु किया गया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में 8,000 करोड़ रुपए की योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत अगले तीन वित्त वर्षों में गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे के 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना का आंशिक वित्तपोषण ‘गिवइटअप’ पहल की बचत से किया जाएगा।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बयान में कहा कि तीनों राज्यों की बीपीएल परिवारों की 15 महिलाओं को आज एलपीजी कनेक्शन दिया गया। इस मौके पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कनेक्शन की 1600 रुपए की प्रशासनिक लागत का बोझ सरकार वहन करेगी। इसके तहत सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी होज आदि दिए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद थीं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts