लखनऊ। लखनऊ भर के फुटपाथ दुकानदार आज प्रदर्शन कर रहे हैं। पथ विक्रेता अधिनियम सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरे दुकानदारों ने नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गोकुल प्रसाद ने बताया अधिनियम को लागू करने के लिए अलग से कार्यालय और जोनों में उप कार्यालय व स्टाफ की व्यवस्था की जाए। साथ ही जब तक वेंडिंग जोन बनाकर फूटपाथ दुकानदारों को न बसाया जाए उक्त स्थान पर पीली पट्टी खींच कर सीमांकन करके रोजगार करने की अनुमति दी जाए।