पुणे में बड़ा हादसा, अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिरी, 9 मज़दूरों की मौत

India

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 9 मज़दूरों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों की तादात में इज़ाफ़ा होने की आशंका है। इमारत की 14वीं मंज़िल पर काम चल रहा था और इस दौरान इमारत का एक हिस्सा गिर गया। जिसके चलते काफी मज़दूर नीचे आ गिरे जिसकी वजह से 9 मज़दूरों की मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर राहत- बचाव दल पहुंच गया है। स्थानीय मेयर प्रशांत जगपात और कमिश्नर कुणाल कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायज़ा लिया है। मेयर प्रशांत जगपात ने कहा, ”हमने इस हादसे को बड़ी ही गंभीरता से लिया है। हम इस निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मज़दूरों की सुरक्षा इंतज़ाम को फिर से देखने का आदेश देंगे।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts